जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद-जौनपुर
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शाहगंज ब्लाक के सभी परिषदीय विद्यालयों मे चुनावी पाठशालाएँ आयोजित करते हुए ’चले बूथ की ओर’ कार्यक्रम किया गया।
जिसमें बच्चों, अभिभावकों व क्षेत्रीयमतदाताओं को लोकतंत्र का महत्व बताया गया और 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान विद्यालयों व गाँवों में बैठक हुई, रैली निकाली गई, रंगोली, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताएं हुई, हस्ताक्षर कार्यक्रम सेल्फी प्वाइंट, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित किया गया तथा मतदान की शपथ दिलाई
रैली ने गाँव में भ्रमण कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली में बच्चे, अभिभावक व क्षेत्रीय लोग मतदाता जागरूकता नारे “युवा हो तुम देश की शान, उठो चलो करो मतदान”, “मेरा मत मेरा हक, हर एक वोट मूल्यवान”, “छोड़ो अपने सारे काम, चलो पहले करो मतदान”, “महिला पुरुष हो या दिव्यांग, सभी करें शत प्रतिशत मतदान” का घोष कर लोगों को मतदान हेतु जागरूक व प्रेरित किया।














Leave a Reply