बाईक पर सवार होकर निकले कलेक्टर, दिया मतदान का संदेश
बाईक रैली आयोजित, मानव श्रृंखला बनाकर ली नैतिक मतदान की शपथ
अमित शर्मा 9340299508
श्योपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड के नेतृत्व में लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से कॉलेज तक बाईक रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड स्वयं बाईक पर सवार होकर रैली का नेतृत्व करते हुए निकले। शहर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली बाईक रैली में सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
कलेक्टर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित बाईक रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाइक रैली कलेक्ट्रेट से शिवपुरी रोड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, जयस्तभ चौक, गुलम्बर, मैन चौराहा, टोडी बाजार, पुल दरवाजा, बडौदा रोड, पाली रोड होकर पीजी कॉलेज के ग्राउंड में पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया। बाईक रैली के दौरान शहरभर में 7 मई को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी करने का संदेश स्लोगन लिखी तख्तियो के माध्यम से दिया गया। बाईक रैली के समापन अवसर पर कॉलेज ग्रांउड में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया गया तथा कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
रन फॉर डेमोक्रेसी कल
स्वीप गतिविधियो के तहत 04 मई को गांधी पार्क से प्रातः 7 बजे रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया जायेगा। रन फॉर डेमोक्रेसी गांधी पार्क गुलम्बर से शुरू होगी तथा मैन चौराहा, पुल दरवाजा, बडौदा रोड होकर पटेल चौक पर समाप्त होगा

















Leave a Reply