मथुरा। अक्षय तृतीया पर 10 मई को ठाकुर श्रीबांके बिहारी भक्तों को चरण दर्शन देंगे। इस अवसर पर श्रीबांके बिहारी को शीतलता प्रदान करने के लिए लगभग 100 किलो चंदन से सेवा की जाएगी। इस दौरान वृंदावन के अन्य मंदिरों में सर्वांग चंदन दर्शन होंगे। चरण दर्शन साल में एक ही बार होते हैं। ऐसे में इसका विशेष महत्व है। दक्षिण भारत से लाए गए मलयागिरि चंदन की घिसाई का कार्य इन दिनों सेवायत गोस्वामियों द्वारा किया जा रहा है।अक्षय तृतीया के दिन ठा. बांकेबिहारी मंदिर में सेवायत गोस्वामी प्रभु को चंदन लेपन की सेवा कर गर्मी में ठंडक का अहसास कराएंगे। इसके लिए लगभग 125 गोस्वामी परिवार अपने घरों और मंदिरों में पत्थरों के सिला पर चंदन घिस रहे हैं। मंदिर के सेवायत प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि बांकेबिहारी सुबह के समय चरण दर्शन और शाम के समय सर्वांग दर्शन देंगे।मंदिर सेवायत ने बताया कि इस पर्व का मंदिर के गोस्वामी और देश-विदेश के भक्तों को पूरे वर्ष इंतजार रहता है। दिव्य दर्शन के लिए तिथि से एक माह पूर्व ही सेवायत गोस्वामियों के घरों में मैसूर से मलयागिरि चंदन भक्तों के सहयोग से लाया जाता है।