रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
मेधावियों को विद्यालय के प्रबंधक ने किया सम्मानित
(कौंधियारा प्रयागराज )विकास खंड कौंधियारा के अंतर्गत गुरुवार को मोती लाल नेहरू इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त चौदह हाईस्कूल एवं आठ इंटर के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक इंद्रनाथ मिश्रा रहे।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की बच्चों ने अपने परिश्रम से उच्च अंक प्राप्त किए हैं तथा वह और अधिक परिश्रम करके जीवन में आगे सफलता का मार्ग प्रशस्त करें।हाईस्कूल के बच्चों को स्टेशनरी किट तथा मेडल प्रदान किया गया तथा इंटर में उत्कृष्ट अंक प्राप्त बच्चों को सामान्य ज्ञान की पुस्तक और पदक से सम्मानित किया गया।ललऊ प्रसाद चौबे,सतीश मिश्र,प्रदीप सिंह प्रधानाचार्य,संतोष कुमार शुक्ला,अविनाश द्विवेदी,शिव सागर ओझा,कमलेश शुक्ला,आशीष त्रिपाठी,चंद्र विजय,सुनीता मिश्रा,स्वाति प्रजापति,फौजिया प्रवीन,सोनी राय,रन्नू देवी तिवारी सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक छात्र तथा अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अनुज कुमार पाण्डेय ने किया।सम्मानित होने वाले कक्षा बारह के छात्रों में प्रिया यादव,अतुल तिवारी,अंकित पाल,रोहित पाल, रिया मिश्रा,शालिनी शुक्ला,कुलदीप बिन्द,अंचल सोनकर एवं कक्षा दशवीं के अभिषेक कुमार ओझा,खुशी शुक्ला,प्रतीक ओझा,प्राची ओझा,सुहानी पांडे,सौरभ कुशवाहा,शालिनी ओझा,मोहिनी पाठक,यश ओझा मान्सी सिंह,विशेष मिश्रा,शिल्पा,आकांक्षा शुक्ला तथा रिंकी यादव रहे।














Leave a Reply