दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी हासिल की , पंजाब मे अपनी ही दुकान पर डकैती का ड्रामा रचने वाला ज्वैलर्स लुटेरे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा
होशियारपुर सुरिन्द्र लांबा आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होशियारपुर ने पत्रकारों को बताया कि 23 अप्रैल को रात 8/9 वजे मोटरसाइकिल पर 3 लुटेरे आऐ मुकेरियां शहर मे जोरा ज्वैलर्स दुकान की लूट की घटना जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची दुकान मालिक अतिन जोरा पुत्र मोहन लाल जोरा निवासी गांधी कॉलोनी मुकेरियां शिकायत दर्ज की गई थी थाना मुकेरियां मामला दर्ज कर लिया गया था लुटेरों ने उनकी दुकान से हथियार दिखाकर 2 लाख और 20/25 तोला सोना के आभूषण के अलावा गले की चेन और 2 सोने की हीरे की अंगूठियां लूट बताया गया मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई सरबजीत सिंह बहियान पी पी एस पुलिस कप्तान तफ्तीश होशियारपुर की देखरेख मे एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें शिव दर्शन सिंह संधू,पी पी एस उप कप्तान तफ्तीश होशियारपुर विपन कुमार डीएसपी प्रभारी सीआईए स्टाफ इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह और इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार शामिल हुए थाना सिटी होशियारपुर की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति रोहित कुमार अंडा पुत्र रशपाल सिंह वासी राम कालोनी कैंप होशियारपुर,विपन कुमार वासी बसी मिट्ठू परमवीर को अवैध हथियार और नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया जिसमें परम पुत्र इकवाल सिंह निवासी लिलाय होशियारपुर,अभिशेष राना पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव गागर, प्रलाद सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी सल्लो वाल,साहिल पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव सल्लो वाल,रमन कुमार , शमशेर सिंह के बेटे कालू ने जोरा ज्वैलर्स दुकान के मालिक अतिन जोरा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया इस मामले मे इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुछताछ करने के बाद उन्होंने बताया अतिन जोरा ने एक्सिस बैंक से 27 लाख रुपए की लिमिट बनाईं थी क्योंकि सोने के कारोबार बहुत कम हो गया था अतिन जोरा ने इस लिमिट से पैसे निकाल लिया और अपनी दुकान के सामने रेडीमेड गारमेण्ट का कारोबार खोल लिया था उसमें भी घाटा हो गया था बैंक की किस्तें चुकाने से असमर्थ था अपरोक्त मामला प्रकाश मे आने के बाद मुकदमा अपराध 182,193,120बी आईपीसी मे बड़ा दिया गया है गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है