अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
हीरा ज्वेलर्स शोरूम पर आयकर विभाग का छापा
गाडरवारा l जानकारी के अनुसार नगर के हीरा ज्वेलर्स शोरूम में आयकर विभाग का छापा।
आयकर विभाग की 20 सदस्य टीम ने मारा शोरूम में अचानक छापा
आयकर विभाग की टीम ने दुकान संचालक जिनेश जैन व शोरूम कर्मचारीयों के मोबाइल टीम ने अपने पास जमा कराए
बड़ा सराफा बाजार स्थित पुरानी गल्ला मंडी में 20 सदस्य टीम शोरूम में खंगाल रही है दस्तावेज
शोरूम संचालक की आज ही थी शादी की सालगिरह, साथ ही साथ एक नवनिर्मित होटल के उदघाटन में थे परिजनों के साथ व्यस्त
गौरतलब है कि क्षेत्र के प्रतिष्ठित शोरूम संचालक जिनेश जैन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं नगर पालिका में एक पार्षद के रूप में जनप्रतिनिधि भी हैं साथ ही कांग्रेस के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।