अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी: प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र काशी में भीषण गर्मी में चुनौती बनी बिजली आपूर्ति, कटौती से बेहाल आम जनमानस हो रही प्रतिदिन कई घंटो बिजली कटौती अधिकारी कर रहे अपनी मनमानी
वाराणसी। शहर में एक ओर जहां भीषण गर्मी से परेशान हैं। वहीं बिजली कटौती जले पर नमक छिड़कने जैसा काम कर रही है। वैसे तो बनारस बिजली कटौती मुक्त है, लेकिन वह केवल नेताओं के भाषण और कागजों पर ही। 24 घण्टे में कई बार बिजली काटी जा रही है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रिपेयरिंग कारण अथवा किसी गड़बड़ी के होने से कई बार कटौती हो रही है। पड़ाव क्षेत्र के सुजाबाद में सोमवार की रात से बिजली कटौती हुई। जो कि मंगलवार की सुबह तक जारी रही। लहरतारा क्षेत्र में रात दस बजे के बाद दो फेज की बत्ती गुल हो गई। इससे कूलर, पंखा और एसी फेल हो गए। भीषण गर्मी से आम जन जीवन बेहाल हो गया। जीटी रोड से सटे मोहल्लों, कॉलोनियों में बिना किसी पूर्व सूचना के सात-सात घण्टे विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। काशी विश्वनाथ, दशाश्वमेध, अस्सी घाट क्षेत्र, मैदागिन, रविन्द्रपुरी कॉलोनी, सिगरा, महमूरगंज से सटी कॉलोनियों में भी कटौती की जा रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों की स्थिति और भी खराब है। बिजली निगम के रिकॉर्ड के अनुसार, सोमवार को लोकल फाल्ट और उपकरण सेविंग के नाम पर 17 बार बिजली काटी गई। यही हाल लगभग वाराणसी के अधिकतर क्षेत्रों में है। बिजली कब आएगी, कब जाएगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। लोकल फॉल्ट और उपकरण सेविंग के नाम पर बिजली जा रही है और लोग गर्मी से जूझ रहे हैं। बिजली के कारण लोगों के काम भी प्रभावित होने वाले हैं।