रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
दोहरे हत्याकाण्ड का 10000 रूपये का फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 21.03.2024 की रात्रि में दौराने बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम सेमलिया थाना नामली व गजेन्द्र पिता पुनमचंद्र डोडिया जाति नाई उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमलेटा थाना नामली की हत्या कर शव को काण्डरवासा फंटे पर एक्सीडेंट बताने की नियत से फेंक कर भाग गये थे। जिस पर से मर्ग जाँच उपरांत अपराध क्रं.119/2024 धारा 302,201,120बी,34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।
मामले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा(भा.पु.से.) के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय ( रतलाम ग्रामीण ) श्री अभिलाष कुमार भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में थाने की विशेष टीम एवं सायबर सेल की टीम ने कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं एवं शेष फरार आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही है।