• तल्ख धूप – गर्म तपन और प्रचण्ड लू ने बदल दिया बाजार की रौनक
☞ गांव की गलियों से लेकर बाजार की सड़कों तक पसरा सन्नाटा
☞ स्कूल जाने वाले छात्र – छात्राओं को हो रही है काफी दिक्कत
☞ आपको बता दें कि हर रोज,तल्ख होती धूप – गर्म होती तपन,और प्रचण्ड लू ने हर किसी को बेबस और मुश्किल कर दिया है।
आलम यह है कि,गांव की गलियों से लेकर शहर,और बाजार की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है।छोटे बड़े,चौक चौराहे हों या फिर बड़े बाजार या फिर शहर की बाजारें,चारो तरफ सिर्फ सन्नाटा ही सन्नाटा देखने को मिल रहा है।
✧ हर रोज दुकान की शटरें उठती हैं तो सिर्फ इस उम्मीद में कि,आज ग्राहकों की आवाजाही तेज होंगी,दुकानों पर रौनक देखने को मिलेगी,लेकिन उन सन्नाटों को चीरती प्रचण्ड लू, गर्म होती तपन और तल्ख धूप ने हर किसी को घरों में कैद कर रखा है।
✧ ज्यादा दिक्कत स्कूल आने जाने वाले छात्र – छात्राओं को हो रही है।जो इन तपती धूप और प्रचण्ड लू के थपेड़ों से लड़ते हुए स्कूल पहुंच रहे या स्कूलों से अपने घर लौट रहे हैं।
✧ तल्ख धूप,गर्म तपन और प्रचण्ड लू को देख कर इन मासूम बच्चों के अभिभावक चिंतित हैं।
स्कूल से छूटने के बाद ए मासूम बच्चे किस तरह घर पहुंच रहे हैं,इनको देख कर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं।रास्ते में आने वाले हर छोटे – बड़े पेड़ों की छांव में, बैठ कर सुस्ताते और बॉटल से पानी पीते नजर आएंगे,हमारे – आपके ए मासूम बच्चे…
लेकिन इनकी सेहत की चिंता से स्कूल प्रबंधन बेखबर दिख रहा है…
Leave a Reply