ललितपुर/बानपुर । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित/वारंटी हेतु। उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ कस्बा में गस्त पर थे की । मुखबिर की सूचना पर दो नफर अभियुक्त/वारण्टीगण बबलू राजा उर्फ़ शिवराज पुत्र हुकुम सिंह ठाकुर उम्र करीब 50 वर्ष नि.कस्बा बानपुर को संबंधित मु.न.145/14 धारा 279/304ए /427 भादवि । राजेश पुत्र मुन्नीलाल उम्र करीब 30 वर्ष कस्बा बानपुर को संबंधित मु.न.1457/22 धारा 279/337/338/304ए भादवि न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) महरौनी ललितपुर को घर के बाहर से पुलिस हिरासत में लिया गया ।कैलागुवां चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अतुल तिवारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त/ वारण्टी मनोज कुमार पुत्र वन्दे उर्फ़ देवकीनन्दन उम्र करीब 30 वर्ष ग्राम ककरेला संबंधित मु.न. 24/15 धारा 60/72 ई.एक्स.एक्ट भादवि को घर के बाहर से पुलिस हिरासत में लिया गया । उप निरीक्षक सैय्यद मो.सलीम द्वारा एक नफर अभियुक्त/वारण्टी चैनू पुत्र ग्यासी उम्र करीब 49 वर्ष निवासी कचनौदा को संबंधित मु.न. 113/19 धारा 325/323/504 भादवि उसके घर के बाहर से पुलिस हिरासत में लिया गया ।
वारण्टीगण उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में —
विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर ।
उप निरीक्षक भूपेंद्र कुमार ।
उप निरीक्षक अतुल तिवारी ।
उप निरीक्षक सैय्यद मो.सलीम ।
हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ।
हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार ।
हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह ।
कांस्टेबल प्रशांत राजपूत ,मनीष कुमार , अरविन्द सिंह शामिल रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट