MDH पर लगाए गए आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं
???? शिवानन्द दूबे
: भारतीय मसाला कंपनी एमडीएच (MDH) के मसालों में मिलावट की बात सामने आने के बाद कंपनी की तरफ से बयान जारी किया गया है. एमडीएच (MDH) की तरफ इस बात से इनकार किया गया कि उसके मसालों में कैंसर को बढ़ावा देने वाले कीटनाशक हैं।कंपनी का कहना है कि ये आरोप ‘बेबुनियाद, गलत और बिना किसी सबूत के लगाए गए हैं.’ कंपनी का यह बयान हांगकांग और सिंगापुर में दोनों भारतीय मसाला ब्रांड्स, MDH और Everest को अपने देशों में प्रतिबंधित करने के कुछ दिनों बाद आया है।
MDH पर लगाए गए आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं
???? शिवानन्द दूबे

















Leave a Reply