नोट : नेत्र भगवान द्वारा दिया गया अनमोल उपहार है,इन्हे सुरक्षित रखें।
बरेली : लाला पोशाकी लाल मैमोरियल “यश हॉस्पिटल” फरीदपुर में केदारनाथ नेत्रालय की टीम द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन।
बरेली फरीदपुर,आज दिनांक 28/04/2024 दिन रविवार को लाला पोशाकी लाल मैमोरियल यश हॉस्पिटल फरीदपुर में एक निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया किया गया जिसमे डॉक्टर कुश गुप्ता ( बी०ए०एम०एस० , जनरल फिजिशियन ) का सहयोग रहा जिन्होंने अपने अस्पताल का एक कमरा केदारनाथ नेत्रालय की टीम को निशुल्क प्राप्त करवाया एवम् केदारनाथ नेत्रालय टीम को अपना समय दिया।
नेत्रालय शिविर में नेत्रालय टीम की ओर से केदारनाथ नेत्रालय टीम से जुड़े डॉक्टर गौरव गंगवार ने आंखो का बड़ी गंभीरता से मरीजों की नेत्र जांच कर उसके बारे में बताया एवम् ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीजों को भविष्य में होने वाली आंखो परेशानियों से अवगत कराते हुए जल्दी से जल्दी केदारनाथ नेत्रालय आकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी ।
शिविर में 70 मरीजों की निशुल्क जांच की गई जिसमें से 22 मरीजों की ऑपरेशन के योग्य पाया गया।
शिविर में डॉक्टर कुश गुप्ता ने भी कैंप को देखते हुए , अपने मरीजों के लिए भी ECG मात्र 100/– , निशुल्क परामर्श , निशुल्क ब्लड प्रेशर, निशुल्क ब्लड शुगर की जांच कर मरीजों को उनकी बीमारियों के बारे में अवगत कराया एवम् इलाज में लापरवाही ना करते हुए समय से इलाज कराने की सलाह दी ।
डॉक्टर गौरव गंगवार ने बताया कि ने बताया कि हमारे यहां सीनियर डॉक्टर रजत सिंघल ( एम.बी.बी.एस. , डी.एन.बी. , एफ.सी.पी.एस( मुंबई ) द्वारा मरीजों को बड़ी ही सरलता के साथ मरीजों को संतुष्ट करते हुए मरीजों की जांच एवम् जानकारी दी जाती है, जिससे मरीजों को डॉक्टर पे विश्वास बना रहे,डॉक्टर गौरव गंगवार ने आगे बताया कि हमारे यहां मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड द्वारा ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है
डॉक्टर गौरव गंगवार ने अन्य जानकारी देते हुए कहा कि हमारे संस्थान अन्य ये सुविधाएं उपलब्ध है।
इस पूरे शिविर में विशेष रूप से डॉक्टर कुश गुप्ता एवम् उनकी पुरी टीम का केदारनाथ नेत्रालय टीम को संपूर्ण सहयोग मिला ।
केदारनाथ नेत्रालय टीम में डॉक्टर गौरव गंगवार , अभय शर्मा , आर्यन सिंह एवं रजत बिष्ट सम्मलित रहे।
रिपोर्ट रजत सिंह बिष्ट , बरेली उत्तर प्रदेश