नोट : नेत्र भगवान द्वारा दिया गया अनमोल उपहार है,इन्हे सुरक्षित रखें।
बरेली : लाला पोशाकी लाल मैमोरियल “यश हॉस्पिटल” फरीदपुर में केदारनाथ नेत्रालय की टीम द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन।
बरेली फरीदपुर,आज दिनांक 28/04/2024 दिन रविवार को लाला पोशाकी लाल मैमोरियल यश हॉस्पिटल फरीदपुर में एक निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया किया गया जिसमे डॉक्टर कुश गुप्ता ( बी०ए०एम०एस० , जनरल फिजिशियन ) का सहयोग रहा जिन्होंने अपने अस्पताल का एक कमरा केदारनाथ नेत्रालय की टीम को निशुल्क प्राप्त करवाया एवम् केदारनाथ नेत्रालय टीम को अपना समय दिया।