सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार/सोनभद्र
सोनभद्र/ग्राम पोस्ट आरंगपानी टोला तेलियागड़ई थाना म्योरपुर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश का निवासी रामदेव पुत्र नैनसिंह लगभग
उम्र 60 वर्ष कल दिनांक 27/4/2024 को 4:00 बजे शाम को घूमने के लिए निकले हुए थे । देर रात होने के बाद घर के परिजन खोज-बीन किये लेकिन कोई पता नहीं चला। सुबह में जब गांव वालों ने आरंगपानी बंधे के किनारे शौच के लिए गए तो देखें कि एक अधेड़ का शव बंधे में मृत अवस्था में उत्तराया हुआ मिला। जब घर वालो को पता चला तो परिजनों में गम का मातम छा गया। ग्राम प्रधान के द्वारा म्योरपुर थाना को सूचना देने पर थाना प्रभारी के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए चीरघर दुद्धी भेज दिया गया। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।