ललितपुर/बानपुर । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित/वारंटी हेतु। उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ कस्बा में गस्त पर थे की ।
मुखबिर की सूचना पर तीन नफर अभियुक्त/वारण्टीगण प्रमोद पुत्र गरीबदास अहिरवार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम असऊपुरा थाना तालबेहट को संबंधित मु.न.220/2018 धारा 498 ए /323 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट । मुलायम पुत्र काशीराम यादव उम्र करीब 28 वर्ष निवासी कुआंगांव रोड कस्बा बानपुर को संबंधित मु.न.782/2020 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि
मेघराज पुत्र सकूर उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कस्बा बानपुर संबंधित मु.न.679/13 धारा 323/324/504 भादवि को घर के बाहर से पुलिस हिरासत में लिया गया । ओपन निरीक्षक सर्विस सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो नफर अभियुक्त/ वारण्टीगण कन्हई पुत्र रामसेवक उम्र करीब 35 वर्ष व कैलाश पुत्र प्रेमलाल उम्र करीब 36 वर्ष निवासीगण ग्राम कैलागुवां संबंधित मु.न. 26/18 धारा 323/504 भादवि को घर के बाहर से पुलिस हिरासत में लिया गया ।
कचनौदा चौकी प्रभारी प्रवीण गिरी द्वारा एक नफर अभियुक्त/वारण्टीगण केहर पुत्र मंगल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी कचनौदा कलां संबंधित मु.न. 113/19 धारा 325/323/504 भादवि उसके घर के बाहर से पुलिस हिरासत में लिया गया । वारण्टीगण उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
• विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर ।
• उप निरीक्षक प्रवीण गिरी चौकी प्रभारी कचनौदा ।
• उप निरीक्षक भूपेंद्र कुमार ।
• उप निरीक्षक सर्वेश सिंह ।
• हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ।
• हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार ।
• हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह ।
• कांस्टेबल प्रशांत राजपूत,मनीष कुमार शामिल रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट