• धनंजय कुमार तिवारी गाजीपुर से हिन्दू महासभा के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव – बी एन तिवारी
नई दिल्ली ।अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने गाजीपुर लोकसभा से धनंजय कुमार तिवारी को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है । उन्हे प्रत्याशी बनाने की अनुशंसा हिन्दू विद्यार्थी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने की । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि धनंजय कुमार तिवारी बहुमुखी प्रतिभा के धनी युवा नेता हैं । गाजीपुर में अफजल अंसारी समाजवादी पार्टी और पारसनाथ भाजपा से चुनाव मैदान में हैं । राजनीतिक सूत्रों के अनुसार हिन्दू महासभा प्रत्याशी धनंजय कुमार तिवारी के नाम की घोषणा होते ही गाजीपुर लोकसभा में समीकरण बदलने लगे हैं । धनंजय कुमार तिवारी सपा और भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए जीत का परचम लहराने का संकल्प ले चुके हैं ।धनंजय कुमार तिवारी ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी , राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा , हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी सहित अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा प्रत्याशी बनकर वो स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।
धनंजय कुमार तिवारी ने कहा कि सपा और बसपा केवल वसूली की राजनीति कर रहे हैं , जबकि भाजपा का भी इस्लामीकरण हो रहा है । यह परिस्थिति उनकी जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी ।हिन्दू विद्यार्थी सभा गाजीपुर जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने धनंजय कुमार तिवारी को हिन्दू महासभा प्रत्याशी घोषित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा और हिन्दू विद्यार्थी सभा के कार्यकर्ता धनंजय कुमार तिवारी की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे ।