वैनी से रावर्टसगंज जाते समय इस्कार्पियो पेड़ से टकराईं
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य
वैनी से रावर्टसगंज की तरफ जा रही इस्कार्पियो तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर के पेड़ से जा टकराईं गयी जिसमें तिन लोग सवार थे गाड़ी लड़ने के बाद राह गीरो ने गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की सहायता से वैनी सी एच सी पर प्राथमिकी उपचार के बाद जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया गाड़ी में सवार लोग अंकित पुत्र अशोक सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी दुल्हन पुर प्रकाश पुत्र शायदा चौबे उम्र18वर्ष निवासी वन्दना शिवम् पुत्र चन्द्र मोहन चौबे उम्र 20 वर्ष निवासी सिकरवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल लोढ़ी में चल रहा है।