दि० 27/04/2024
जिला ललितपुर
जगह ललितपुर
• नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
ललितपुर।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 313/2024 धारा 376क,376ख /354/506 भा0द0वि0 व 5/6 ,9/10 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त अनिल राठौर पुत्र सुखवीर राठौर उम्र करीब 24 वर्ष नि0 मुहल्ला रामनगर रूपा कालौनी थाना कोतवाली ललितपुर को गिरफ्तार किया गया तथा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अभियोग चिन्हित कर सघन पैरवी कराकर माननीय न्यायालय के माध्यम से अभियुक्त उपरोक्त को जल्द से जल्द कठोरतम सजा करायी जायेगी ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादिया ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अभियुक्त अनिल राठौर पुत्र सुखवीर राठौर उम्र करीब 24 वर्ष नि0 मुहल्ला रामनगर रूपा कालौनी थाना कोतवाली ललितपुर द्वारा वादिया की पुत्रियों के साथ बहला फुसलाकर अश्लील हरकतें करना व दुष्कर्म करना व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सूचना दी ।घटना की सूचना के आधार पर तत्काल थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 313/2024 धारा 376क,376ख /354/506 भा0द0वि0 व 5/6 ,9/10 पाक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया तत्काल नियमानुसार महिला का0 के साथ पीडिताओ को चिकित्सीय उपचार के लिये महिला चिकित्सालय ललितपुर भेजा गया, सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है ।घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए तत्परता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल अभियुक्त अनिल राठौर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अनिल राठौर पुत्र सुखवीर राठौर उम्र करीब 24 वर्ष नि0 मुहल्ला रामनगर रूपा कालौनी थाना कोतवाली ललितपुर
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- 27.04.2024
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
जनार्दन यादव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली
निरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह थाना कोतवाली
उ.नि. सुरेन्द्र कुमार थाना कोतवाली
का.गनेश थाना कोतवाली