• बेटी अदिति के बाद डिम्पल यादव की बहन पूनम रावत चुनाव प्रचार आएंगी नजर
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा चुनाव क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव इस सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी है । जहां एक और पार्टी डिंपल की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही वही सैफई परिवार का हर सदस्य डिंपल की जीत में अपनी अपनी तरह जीत के लिए प्रचार और बोट मांग कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। वैसे तो परिवार के हर सदस्य की भूमिका समय समय पर देखने को मिलती रहती है। लेकिन इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी की मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की प्रताशी डिम्पल यादव को जिताने के लिए उनकी बेटी अदिति यादव अपनी मां के लिए प्रचार करते हुए बोट मांगती हुई नजर आई । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अब इसी क्रम में एक नए चेहरे का चुनाव प्रचार में एंट्री हो गई । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की साली पूनम रावत सेना से बीआरसी लेकर अपनी बहन को जिताने के लिए चुनाव प्रचार में नजर आएंगी।