झांसी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झांसी में रूट डायवर्जन किया जा रहा।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024, नामांकन के दिन दिनांक 26.04.24 से 06.05.24 तक जनपद में वाहनो के रूट होंगे डायवर्ट-
1. इलाईट चौराहा से बस स्टैण्ड की तरफ आने वाला ट्रैफिक झोकन बाग, कचहरी चौराहा होते हुये व हंसारी की तरफ जाने वाले वाहन इलाहाबाद बैंक चौराहा होते हुये अपने स्थान को जायेगा।
2 हंसारी से बस स्टैण्ड की ओर आने वाले वाहन झाँसी होटल होते हुये कचहरी चौराहा व चित्रा चौराहें के तरफ जाने वाले वाहन इलाहाबाद बैंक होते हुये स्टेशन से चित्रा चौराहा से होते हुये जायेगा।
3बस स्टैण्ड से इलाईट, हसारी व स्टेशन की तरफ आने वाले वाहन हेबर्ट माकेर्ट कट से सदर, झॉसी होटल होते हुये जायेगा।
4 ललितपुर, शिवपुरी व दतिया की ओर जाने /आने वाली बसें मेडिकल बाई पास होते हुये निकलेंगी।
5 प्रातः 08:00 से रात्रि 09:00 बजे तक भारी वाहन शहर में पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
क्षेत्राधिकारी
यातायात
जनपद झाँसी
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता जालौन
उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज चैनल