Advertisement

बड़वानी-मॉडर्न एकेडमी अंजड़ के बच्चे राज्य एवं जिले में अव्वल

  • संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया
    अंजड-संस्था मॉडर्न एकेडमी की छात्रा कुमारी सोनिया उत्तम देवड़ा छोटे से गांव हरिबड़ में निवासरत श्री उत्तम देवडा , जो कि पेशे से किसान है, उनकी बेटी ने जीव विज्ञान संकाय में कुल 500 में से 479 अंक अर्जित कर 95.80% अंको के साथ राज्य कि प्राविण्य सूची में 9वॉ स्थान प्राप्त किया। साथ ही दो छात्राओं सुदिक्षा गुप्ता पिता राजेश गुप्ता जो की राजपुर विकासखण्ड में BRC हैं 500 में से 463 अंक अर्जित कर 92.60%अंको के साथ व दिव्यांशी लोनारे पिता महेंद्र लोनारे जो की जिला शिक्षा केंद्र में APC हैं 500 में से 458 अंक अर्जित कर 91.60% अंको के साथ जिले की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया।
    संस्था का हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। संस्था में कुल दर्ज 127 बच्चों में से 85 बच्चों ने 70% से अधिक अंक अर्जित किए।जीव विज्ञान में सोनिया उत्तम देवड़ा 95.80%, गणित संकाय में गिरिराज विश्वकर्मा 92.80% व कॉमर्स संकाय में सुदीक्षा गुप्ता 92.60% प्राप्त कर प्रथम रहे ।
    संस्था का परीक्षा परिणाम 99.21% रहा । वहीं हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा । कुल 71 बच्चों में से 50 बच्चों ने 70% से अधिक अंक अर्जित किए । कक्षा में कृतिका प्रवीण गुप्ता 93.20% मन्नत सचिन पाटीदार 93% व नकुल मनोहर चौहान 91% के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । संस्था का हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 98.59 प्रतिशत रहा । संस्था संरक्षक श्री गोविंद जी आवल्या, अध्यक्ष श्री संजय जी मोगरिया , जगदीश जी डाबरिया, गजानंद जी पाटीदार, नरेंद्र जी पाटीदार , हितेंद्र जी पाटीदार , भूपेंद्र जी पाटीदार , कमल जी डाबरिया, महेंद्र जी हजारी, दीपक जी पाटीदार, ललित जी पाटीदार एवम संस्था प्राचार्या श्रीमती सीमा अकोलकर एवम समस्त मॉडर्न स्कूल परिवार ने हर्ष व्यक्त किया एवम बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!