ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में यमुना की सफाई फिर से शुरू, एलजी ने दिया आदेश, जानें इसे क्यों रोका गया थाजिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन और शांतिपूर्ण बनाने के लिए बैठक कीभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पदाधिकारियों ने पुरातात्विक क्षेत्र धनपुर का किया भ्रमण, कलेक्टर से मिलकर किए आवश्यक चर्चा।पलवल को सुंदर, स्वच्छ, साफ और हरा-भरा जिला बनाने में सहयोग करें औद्योगिक इकाइयां: गौरव गौतमशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसोनभद्र – जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा स्वामी हरसेवानन्द महाविद्यालय चुर्क के सभागार में आगामी यूपी बोर्ड की परीक्षा को सकुसल सम्पन्न कराने हेतु की गयी समीक्षा बैठकश्रीडूंगरगढ़ ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति का धरना 128 दिन भी जारी सयुंक्त निदेशक को सौंपा ज्ञापनसोनभद्र -इमलीपुर मे तेजस्वी किसान मार्ट का हुआ उद्धाटनमुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया द्वारा बहादराबाद ग्रोथ सेंटर में शगुन बेकरी यूनिट का भव्य उद्घाटनमौत का हाईवे: कब तक बिछती रहेंगी लाशें कब तक सड़कों पर बहता रहेगा खून।।एक वर्षीय चाकरी हुई सम्पन्न, कृतज्ञ श्रावक- श्राविकाओं ने अभिव्यक्त की मंगल भावना, साधु तो रमता भला, दाग न लागै कोय: शासनश्री साध्वी कुंथुश्रीसोनभद्र -सार्वजनिक शौचालय बना सो पिसपढ़ें जिले व आस-पास की खबरें एक साथलोगों को शीघ्र एवं सस्ता न्याय सुलभ कराने नेशनल लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय पेण्ड्रारोड में 8 मार्च को,सोनभद्र – थाना शाहगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

शिवपुरी- लोकसभा चुनाव में गायब स्थानीय मुद्देः दशकों पुरानी योजनाएं अधूरी पड़ीं, कोई भी उद्योग तक स्थापित नहीं हुआ, मजदूर ही नहीं युवा भी पलायन को मजबूर

http://satyarath.com/

😊 Please Share This News 😊


Ashok Pratap
Spread the love

न्यूज रिपोर्टर :- प्रदीप खरे
स्थान – शिवपुरी

 लोकसभा चुनाव में गायब स्थानीय मुद्देः दशकों पुरानी योजनाएं अधूरी पड़ीं, कोई भी उद्योग तक स्थापित नहीं हुआ, मजदूर ही नहीं युवा भी पलायन को मजबूर

 

https://satyarath.com/
 शिवपुरी। शिवपुरी में आजादी के 75 वर्ष बाद भी जल और सीवर जैसी सुविधाएं नहीं हैं। शहर की आंतरिक सड़कों की दुर्दशा हर कालोनी में देखी जा सकती है। पर्यटन को बढ़ाने का दावा हर मंच से किया जा रहा है, लेकिन यह जुमलेबाजी तक सिमट कर रह गया है। तीन बाघों को पुनस्र्स्थापना होने के बाद भी पर्यटक शिवपुरी का रुख नहीं कर रहे हैं। पहले आदिवासी, सहरिया और गरीब तबके के लोग पलायन के लिए मजबूर होते थे, लेकिन अब युवा भी पलायन को मजबूर हैं क्योंकि शिवपुरी में उद्योग ही नहीं हैं। मंतदान को अब करीब दो हफ्ते का समय ही शेष है, लेकिन जनता के मुद्दे उनके बीच से गायब हैं। भाजपा प्रत्याशी नाम- ज्योतिरादित्य सिंधिया पुरानी उपलब्धियां गिनाने के साथ जनता को सिंधिया परिवार से पुराना रिश्ता याद दिला रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी को मुद्दा बनाकर में जातिगत बोट बैंक के सहारे चुनाव लड़ने में जुटे हैं।
सीवर प्रोजेक्ट 10 साल बाद भी अधूरा है सिर्फ बजट और पूरा होने का समय ही बढ़ा
यह परियोजना सफेद हाथी बन गई है। इसका बजट बढ़कर दोगुना हो गया है। सीवर प्रोजेक्ट का वर्क आर्डर जुलाई 2013 को जैन एंड राय को मिला था। यह प्रोजेक्ट 21 माह में पूरा होना था, लेकिन 10 साल बाद भी अधूरा है। प्रोजेक्ट स्वीकृति के समय इसकी लागत 62 करोड़ रुपए थी जो बढ़कर 120 करोड़
तक पहुंच गई। इस योजना में इस कदर भ्रष्टाचार हुआ है कि कई अधिकारियों पर लोकायुक्त्त में करोड़ों के फर्जी भुगतान को लेकर एफआइआर भी दर्ज हो चुकी है। इस योजना को लेकर शहरवासियों ने काफी दर्द भी महसूस किया है क्योंकि इसकी लाइन बिछाने के लिए पूरे शहर की सड़कें खोद दी गई थीं।
सिंध परियोजनाः बजट से दोगुना खर्च, अव भी हर घर तक पानी नहीं
सिंध परियोजना को शहर की सबसे महत्वकांक्षी योजना भी कहा जा सकता है क्योंकि यह शहर की दाई लाख से अधिक आबादी की प्यास बुझाएगी। शहर की पेयजल आवश्यकता की 70 प्रतिशत आपूर्ति इसी योजना पर निर्भर है। यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और ऐसी लाइन बिछा दी गई जो हर दूसरे दिन फूट जाती है। यह समस्या ही पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से चली आ रही है। अब जाकर पाइपलाइन बदलने का काम शुरू किया गया है और इसकी लागत ही इस प्रोजेक्ट की शुरुआती लागत के बराबर है। करीब 10 हजार घरों तक तो इसका कनेक्शन ही नहीं पहुंचा है।
उद्योगः सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र बने, उद्योग नहीं आए
शिवपुरी और करैरा में दो विशेष औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए जिस पर करोड़ों रुपये खर्च हुए। इसके बाद भी यहां एक बड़ा उद्योग स्थापित नहीं हो सका।
शिवपुरी में टमाटर का उत्पादन बड़ी मात्रा में होती है, वहीं करैरा में मूंगफली का। इन दोनों जगहों पर फूड प्रोसेसिंग इकाईयां स्थापित होने की अच्छी संभावनाएं थीं। इसके अलावा कोई भो बड़ी कंपनी ने यहां पर अपना उद्योग स्थापित नहीं किया इसके चलते रोजगार अवसर बड़े सीमित हो गए हैं। के
भ्रष्टाचार : बैंक लेकर गांव तक घोटाले ही घोटाले
शासन प्रशासन पर लगाम कसने में नाकाम साबित हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप पिछले तीन वर्ष में जिले में कई बड़े घोटाले सामने आए हैं। सहकारी बैंक में 80 करोड़ रुपये से अधिक का गबन कर दिया गया। आरईएस विभाग के ईई पर करीब 24 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के प्रारंभिक जांच में प्रमाणित हो चुकी है। बदरवास में पंचायतों में 15 करोड़ का गबन सामने आ चुका है। शिवपुरी जनपद में जिंदा लोगों को मृत बताकर संबल योजना की राशि निकाल ली गई। पिछोर में शौचालयों की राशि में करोड़ों का गबन कर दिया गया। किसानों की सूखा राहत राशि तक सरकारी कर्मचारी डकार गए। इतनी वित्तीय अनियमितताएं सामने आने के बाद भी प्रशासन पर कसावट नहीं की जा सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!