रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में धूमधाम से मना अर्थ डे*
सुदिती ग्लोबल एकेडमी हमेशा ऐसी गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन करता है जिससे छात्रों में समाज एवं राष्ट्र के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव पैदा हो। विद्यालय का लक्ष्य ऐसे युवा बनाना है जो न केवल अपने लिए बल्कि समाज और देश के विकास के लिए भी कार्य करें।
इसी क्रम में आज मैनपुरी जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी में अर्थ डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्राइमरी विंग के नन्हे छात्रों ने बहुत ही उत्साह और खुशी के साथ इस दिन को मनाया। छात्रों के लिए कक्षा वार गतिविधियां आयोजित की गई ताकि वे अर्थ डे के महत्व को समझ सकें।
अर्थ डे के अवसर पर आयोजित गतिविधियों में नर्सरी के छात्रों ने हैंड-पैंटिंग में भाग लिया वहीं पर एलकेजी के छात्रों ने प्रकृति से संबंधित सुंदर ड्राइंग बनायी। यूकेजी के छात्रों ने आर्ट एंड क्राफ्ट में बहुत ही उत्साह से प्रतिभाग किया।
कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की थीम पर मॉडल बनाए और कक्षा 3 और 4 के छात्रों ने सेव नेचर सेव अर्थ थीम पर फैंसी ड्रेस पहनकर पृथ्वी बचाओ-जीवन बचाओ का संदेश दिया।
सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुये विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा० कुसुम मोहन ने परिणामों की जानकारी दी।
कक्षा 1 से विजेताओं में भावेश प्रताप सिंह और अभिज्ञान प्रताप प्रथम, हर्षिता और आराध्या दूसरे तथा आगमन और प्रशांत तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 2 में नव्या प्रथम, दिवित द्वितीय और दीपक तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा 3 में आराध्या प्रथम, विहान द्वितीय और अनमोल तृतीय रहे। कक्षा 4 में गौरांग दीक्षित और पीतांबर प्रथम, अनन्त यादव और यशा द्वितीय तथा आदर्श और हार्दिक तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. लव मोहन ने बच्चों को संबोधित करते हुये उन्हें मां धरती और अर्थ डे के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि धरती सभी जीव-जंतुओं की जननी है और इसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। हमारा अस्तित्व धरती पर ही निर्भर है। अगर हम इसे नहीं बचाएंगे तो अपना अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। डॉ. मोहन ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे पर्यावरण प्रदूषण न फैलाएं, बिजली और पानी की बचत करें तथा हरे-भरे पौधे लगाएं।
अर्थ डे पर अन्य कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने नाटक, गीत और नृत्य के माध्यम से धरती को बचाने की अपील की। कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया।
कोआर्डीनेटर प्रनीता सिंह ने उन्हें पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया और प्लास्टिक का उपयोग कम करने के प्रभावी उपायों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि पृथ्वी को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
यह कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता पैदा करने और उन्हें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने में कामयाब रहा।