रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*अनुपस्थित मतदाताओं को उनके निवास पर डाक मतपत्र से मतदान कराने हेतु सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग ऑफीसर की हुई तैनाती*
मैनपुरी 22 अप्रैल, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में अनुपस्थित मतदाताओं को उनके निवास पर डाक मतपत्र से मतदान कराने हेतु सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग ऑफीसर 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किशनी (अ.जा.), 110-करहल के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुये डाक मतपत्र से मतदान कराने हेतु लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित विधान सभावार मतदान अधिकारी, सहायक मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, चतुर्थ श्रेणी कर्मी को तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित विधानसभा 107- मैनपुरी क्षेत्र हेतु पोलिंग पार्टी संख्या 01 में मतदान अधिकारी के रूप में शौर्य बर्धन राठौर नायब तहसीलदार जिनका मो.न. 9760591878, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में बसन्त दुबे राजस्व निरीक्षक जिनका मो.न. 9412575040, राजीव दुबे लेखपाल जिनका मो.न. 6397970836, माइक्रो ऑर्ब्जवर के रूप मे प्रभात कुमार सिंह क्लर्क भारतीय स्टेट बैंक शाखा मंडी जिनका मो.न. 9447160029, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आशाराम संग्रह सेवक जिनका मो.न. 9410414220 है, पोलिंग पार्टी संख्या-02 में मतदान अधिकारी के रूप में हेरेन्श कर्दम नायब तहसीलदार सदर जिनका मो.न. 9105408628, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में राम बहादुर राजस्व निरीक्षक जिनका मो.न. 9927475760, प्रदीप कुमार लेखपाल जिनका मो.न. 9897368194, माइक्रो ऑज्बर्वर के रूप में उमा शंकर कैशियर बैंक ऑफ बड़ौदा जिनका मो.न. 9024315714, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनिल कुमार संग्रह सेवक जिनका मो.न. 9410097627 है, को तैनात किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 108-भोगांव हेतु पोलिंग पार्टी संख्या-01 में मतदान अधिकारी के रूप में अखिल गोयल नायब तहसीलदार कुरावली जिनका मो.न. 7827627535, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में अतर सिंह राजस्व निरीक्षक जिनका मो.न. 9719162889, अंकित कुमार लेखपाल जिनका मो.न. 9456415104, माइक्रो आर्ब्जवर के रूप में फिरोज कुमार क्लर्क बैंक ऑफ बड़ौदा जिनका मो.न. 9818856543, चतुर्थ श्रीणी कर्मचारी रोहित नन्दन चैनमैन जिनका मो.न. 8475974301, पोलिंग पार्टी संख्या-02 में मतदान अधिकारी के रूप में बृजेश कुमार नायब तहसीलदार भोगांव जिनका मो.न. 7905331506, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में सुरेश चन्द्र राजस्व निरीक्षक जिनका मो.न. 7906259855, अमित कुमार लेखपाल जिनका मो.न. 9456415104, माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में रवीन्द्र सिंह क्लर्क भारतीय स्टेट बैंक आगरा रोड जिनका मो.न. 9719543131, चतुर्थ श्रेणी के रूप में दिव्यॉशु संग्रह सेवक जिनका मो.न. 8979264942 की तैनाती की गयी है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 109-किशनी (अ.जा.) हेतु पोेलिंग पार्टी संख्या-01 में मतदान अधिकारी के रूप में संदीप कुमार नायब तहसीलदार भोगांव जिनका मो.न. 8355037521, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में अरविन्द कुमार राजस्व निरीक्षक जिनका मो.न. 9719744120, सुरजीत सिंह लेखपाल जिनका मो.न. 9719528451, माइक्रो आब्जर्वर के रूप में शुभम कुमार लिपिक भारतीय स्टेट बैंक करहल जिनका मो.न. 6201747870, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिलाप सिंह संग्रह सेवक जिनक मो.न. 8126769225, पोलिंग पार्टी संख्या-02 में मतदान अधिकारी के रूप में पुष्पेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार किशनी जिनका मो.न. 7900635951, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में बृजेश कुमार राजस्व निरीक्षक जिनका मो.न. 8077482070, सत्येन्द्र सिंह लेखपाल जिनका मो.न. 7017877980, माइक्रो आब्जर्वर के रूप में दीपक कुमार सहायक प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया मैनपुरी जिनका मो.न. 6201381171, चतुर्थ श्रेणी कर्मी के रूप में सतीश चन्द्र संगह सेवक जिनका मो.न. 7351305545, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 110-करहल हेतु पोलिंग पार्टी संख्या-01 में मतदान अधिकारी के रूप में संतोष कुमार राजौरिया नायब तहसीलदार करहल जिनका मो.न. 8909302425, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में शैलेश कुमार राजस्व निरीक्षक जिनका मो.न. 9759116469, ललित लेखपाल जिनका मो.न. 8218126556, माइक्रो आब्जर्वर के रूप में रिंकू चाक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक स्टेशन रोड जिनका मो.न. 6204912511, चतुर्थ श्रेणी कर्मी सत्येन्द्र संग्रह सेवक जिनका मो.न. 9536566179 एवं पोलिंग पार्टी संख्या-02 में मतदान अधिकारी रोहित यादव नायब तहसीलदार घिरोर जिनका मो.न. 892341632, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में शीलेन्द्र सिंह राजस्व निरीक्षक जिनका मो. 9756910553, ललित किशोर लेखपाल जिनका मो.न. 8534872655, माइक्रो आब्जर्वर के रूप में दिनेश चन्द सहायक, यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस क.लि. राधा रमन रोड जिनका मो.न. 6395266765 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मी कैलाश चन्द्र संग्रह सेवक करहल जिनका मो.न. 7669903976 है, को तैनात किया गया हैै।
उन्होने कहा कि गठित पोलिंग पार्टी सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के पर्यवेक्षण में निर्धारित समय सारणी के अनुसार उम्मीदवारों, अभिकर्ता एवं सम्बन्धित मतदाताओं को पूर्व सूचना दिये जाने के पश्चात निर्धारित रूट, समय से मतदाताओं के फॉर्म-12 डी में दिये गये पते के आधार पर उनके निवास पर पहुॅचकर सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी, त्रुटिरहित व शांतिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-128 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जाये।