मैनपुरी : प्रेक्षक डा. सी.आर. प्रसन्ना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जनपद के कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।
मैनपुरी : प्रेक्षक डा. सी.आर. प्रसन्ना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जनपद के कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।
• प्रेक्षक डा. सी.आर. प्रसन्ना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जनपद के कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।
मैनपुरी 21 अप्रैल, 2024- सामान्य प्रेक्षक डा. सी.आर. प्रसन्ना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जनपद के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं हेतु उपलब्ध मूल-भूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि मतदान से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर विशेषतौर पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहें, दिव्यांग मतदाताओं को अपना मतदान करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, सभी मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, समुचित प्रकाश व्यवस्था, धूप से बचाव हेतु छाया की व्यवस्था, रैंप की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये, मतदान कार्मिकों के रूकने हेतु सभी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था रहें। उन्होने भ्रमण के दौरान मतदाताओं से संवाद करते हुये कहा कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को सुरक्षित माहौल के साथ-साथ मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
प्रेक्षक ने बूथ संख्या-260 प्राथमिक विद्यालय शरीफपुर, बूथ संख्या-261 प्राथमिक पाठशाला गनेशपुर, बूथ संख्या-262, 263 कम्पोजिट विद्यालय, पंचायत भवन तिमनपुर, बूथ संख्या-264 ऑगनबाड़ी केन्द्र प्रेमपुर, बूथ संख्या-265 कम्पोजिट विद्यालय कल्याणपुर, बूथ संख्या-266 कम्पोजिट विद्यालय हटऊ मुबारकपुर, बूथ संख्या-267 प्राथमिक पाठशाला नगला जुला, बूथ संख्या-268 प्राथमिक पाठशाला जखौआ, बूथ संख्या-269 प्राथमिक पाठशाला भरतपुरा, बूथ संख्या-270 प्राथमिक पाठशाला पनवाह, बूथ संख्या-271, 272 प्राथमिक पाठशाला नगला धनी, बूथ संख्या-279, 280 कम्पोजिट विद्यालय सराय लतीफ, बूथ संख्या-281 प्राथमिक पाठशाला नगला किन्दर, बूथ संख्या-282 डी.ए.वी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखैराखुर्द, बूथ संख्या-283 कन्या प्राथमिक पाठशाला लखैरा कलां, बूथ संख्या-284 प्राथमिक पाठशाला नगला छिदू, बूथ संख्या-285 कन्या प्राथमिक पाठशाला त्रिलोकपुरा, बूथ संख्या-291 कम्पोजिट विद्यालय बलरामपुर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप आदि उपस्थित रहे।