रिपोर्टर : गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा,उत्तर प्रदेश
• मथुरा में दहाड़े गृहमंत्री अमित शाह, बोले- मैं जन्म और धर्म से वैष्णव
मथुरा। श्री कृष्ण की नगरी में राजनीत के चाड़क्य कहे जाने वाले देश के गृहमंत्री ने मथुरा में गर्मी की तपिस के साथ चुनावी पारा भी चढ़ा दिया। लोकसभा चुनावों में पार्टियां लोगों का समर्थन पाने को दिन-रात एक किए हुए हैं। वह खुद को बेहतर बताने के साथ विपक्ष की नीतियों को जन विरोधी बता रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली में सत्तासीन पार्टी में गृहमंत्री अमित शाह तीर्थनगरी पहुंचे। यहां उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लिया।उनके साथ मंच पर वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी, जंयत चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह से पहले हेमा मालिनी ने जन संबोधन किया। उन्होंने पिछले 10 वर्षों की सरकार उलब्धियां गिनाईं। साथ ही आने वाले पांच वर्षों में पार्टी का क्या लक्ष्य और क्या उद्देश्य है, इसे भी बताया। मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने अपने बीते दस वर्ष के कार्यकाल की भी प्रमुख बातों को मंच से बताया।मोदी-योगी के नेतृत्व में 10 सालों में मथुरा का बहुत विकास करने का मौका मिला।