• सुदिती ग्लोबल अकादमी में ‘शत-प्रतिशत मतदान आज की आवश्यकता’ विषय पर लेखन प्रतियोगिता को आयोजन
मैनपुरी के प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विषय शत-प्रतिशत मतदान आज की आवश्यकता’ पर कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के बीच एक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस लेखन गतिविधि का उद्देश्य छात्रों में लोकतंत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता पैदा करना और सभी नागरिकों के लिए मतदान की महत्ता को रेखांकित करना था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन ने छात्रों को को मतदान कराने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर छात्रों को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि प्रत्येक छात्र अपने परिवारीजनों, एवं परिचितों को मतदान करने के बारे में जागरुक करेगा। जागरुकता के लिये सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत भी किया जायेगा।उन्होंने आगे कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक कर्तव्य और अधिकार दोनों है। यह देखना बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे छात्र अपने नागरिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित और उत्साहित हैं।कक्षा 12 की छात्रा निकुंज ठाकुर ने लिखा, शत प्रतिशत मतदान लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है। यह सुनिश्चित करता है कि हर नागरिक का मत गिना जाए और सरकार वास्तव में जनता की इच्छा का प्रतिनिधित्व करे।एक अन्य छात्र मिलन कुमार का मानना है कि मतदान से राष्ट्र निर्माण में योगदान मिलता है और सभी को अपने मताधिकार को प्रयोग अवश्य करना चाहिए।विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा० लव मोहन ने कहा, हमारा मुख्य उद्देश्य छात्रों को लोकतंत्र और मतदान के महत्व को समझाना है। प्रतियोगिता से पता चला कि वे इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और उन्हें समझते हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्रतिभागियों के लेखन से पता चलता है कि आज के युवा मतदान को महज एक अधिकार नहीं बल्कि अपने देश के प्रति एक कर्तव्य के रूप में देखते हैं। छात्रों के प्रतिभाग और उनके विचारों से स्पष्ट है कि यह पहल उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रक्रियाओं के बारे में शिक्षित करने में कामयाब रही है।विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा० कुसुम मोहन ने कहा, हमें गर्व है कि हमारे छात्र सशक्त नागरिक बनने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना जारी रखेंगे ताकि उनमें नागरिकता की भावना बनी रहे।लेखन प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जय शंकर तिवारी के पर्यवेक्षण में हिंदी शिक्षक डॉ. ओमेश कुमार के द्वारा किया गया। छात्रों ने बड़ी संख्या में इसमें भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।