रिपोर्टर ब्यूरो * *चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
स्थान * वार्ड नंबर 37 की आर्यनगर फिरोजाबाद
आर्यनगर अस्थाई गौशाला से गौमाता का स्थानांतरण
जर्जर छत ,बार बार बीमार पड़ती गौमाता और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भरपूर सहयोग आपूर्ति के बावजूद भी गौशाला के कर्मचारियों का खराब कार्य सेवा भाव को देखते हुए ,गौशाला को नगला पान सहाय स्थानांतरण कर दिया गया, आज सुबह से रात तक नगर निगम के कैटल केचर वाहन द्वारा गौमाता को कई खेप में नगला पान सहाय पहुंचाने की व्यवस्था होती रही ,
जानकारी कुछ समय पूर्व से ही थी
कल सुबह आर्यनगर और दूरदराज के उन लोगो मायूसी होगी ,जो निरंतर कितने समय से हिंदू धर्म और सेवा भाव से अपने गौमाता के लिए चारा , फल ,सब्जी, अन्न, बनी हुई रोटी देने आते थे ,
आस पास के लोगो द्वारा बताया लोग दूर दूर से आते थे ,कुछ सुबह शाम गांधी पार्क के अंदर से खिड़कियों के द्वारा गौमाता को सेवा भाव से बोरे,थैले भरकर मौसम के हिसाब से खीरे,टमाटर,आलू,गोभी, गुड,मिठाई, पालक,गाजर
केला , वगेरह लाते थे, छोटे छोटे बच्चे भी अपने हाथ से खिलाते थे और गौमाता को देख कर खुश होते थे ।।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद**