रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा जिला मैनपुरी,उत्तर प्रदेश
मैनपुरी के साइकिल पंचर जोड़ने वाले के बेटे ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप टेन में मारी बाजी 97.20 प्रतिशत अंक पाकर किया जिला टॉप
मैनपुरी के साइकिल पंचर जोड़ने वाले के बेटे ने टॉप टेन में मारी बाजी 97.20 प्रतिशत अंक पाकर किया जिला टॉप।मोहम्मद सहीम राजकीय इंटर कालेज का छात्र है। उनके पिता इरशाद मोहम्मद साइकिल पंचर का कार्य करते है। जिला टॉप करने पर परिवार खुशी मनाई गई और मिठाई बांटी गई।मोहम्मद सहीम ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया।
मैनपुरी में इंटरमीडिएट के 10 टॉप छात्र-छात्राओं में मोहम्मद सहीम को 97.20 प्रतिशत अंक मिला है। जबकि दूसरे स्थान पर चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के नितिन कुमार ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर मां लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज की सेजल है। उनको 96.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। चौथे स्थान पर तपस्थली स्कूल के सुधांक राजपूत हैं उनकों 96.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। पांचवें स्थान पर चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के श्रजन सक्सेना हैं, उनको 96.20 अंक मिले हैं।6वें स्थान पर MBIC स्कूल की छात्रा छवि शाक्य को 95.80 अंक मिले हैं। सातवें स्थान परतपस्थली स्कूल के अभिषेक पाल ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। आठवें स्थान पर तपस्थली स्कूल की अनुष्का यादव ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। नौवें स्थान पर तपस्थली स्कूल की साक्षी सक्सेना हैं। जिन्होंने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 10वें नंबर पर गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज मैं पढ़ने वाले सूर्यकांत दुबे हैं ।