Advertisement

महराजगंज : आग ने बरपाया कहर 50 झोपड़ियां जल कर राख,आग से बाप बेटा झुलसे।

satyarath.com

आग ने बरपाया कहर 50 झोपड़ियां जल कर राख,आग से बाप बेटा झुलसे।

satyarath.com

महराजगंज जिले में शुक्रवार को करीब आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में डंठल की आग से गेहूं की फसल के साथ करीब 50 से अधिक रिहायशी मकान जल कर राख हो गए।

satyarath.com

आग का तांडव देख ग्रामीण घर का सामान,रसोई गैस एवं वाहन लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए।

पनियरा थाना क्षेत्र के मुड़ीला बाजार में 1 मकान तो खुटहा बाजार में एक मकान जल गया, वहीं इसी थाना क्षेत्र के महुअवा शुक्ल गांव के नर्सरी टोले में आग लगने से झोपड़ी जल रही थी,जिसको बचाने के लिए बाप – बेटा बुरी तरह से झुलस गए।जिनका इलाज कराने के लिए पनियरा नगर पंचायत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

satyarath.com

शुक्रवार को लगी आग ने जब अपना कहर बरपाना शुरू किया तो सबके होंश उड़ गए।बरगदवा थाना क्षेत्र में लगी आग ने अलग – अलग गांवों में करीब 20 रिहायशी मकानों को जला कर राख कर दिया।वहीं सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मोरवन गांव में चिंगारी से निकली आग से कई लोगों के घर का सामान जल कर खाक हो गया।आग की विकराल लपटें जब उठीं तो मोरवन गांव के महातम चौहान का घर और पंपिंग सेट जल कर स्वाहा हो गया।फरेंदा थाना क्षेत्र के चौतरवा गांव में लगी आग महदेवा दुबे गांव तक पहुंच गया।जिससे सोनबरसा से महदेवा दुबे तक मुख्य सड़क धुएं की गुबार से भर गया।चौतरवा गांव में 6 झोपड़ियां और गेहूं की फसल जल कर भस्म हो गई।

जब पनियरा थाना क्षेत्र के मुड़िला बाजार के सिवान में आग ने कहर बरपाना शुरू किया तो पूरा गांव धुएं की गुबार से भर गया,चारो तरफ अंधेरा छा गया,किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था।की जाएं तो किधर जाएं,चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया।गांव के जागरूक युवा गांव के हर तरफ पैम्पिंग सेट चालू कर पानी का व्यवस्था किए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।इसके बावजूद मुड़िला गांव में एक व्यक्ति का रिहायशी मकान तो मोहित का मुर्गी फॉर्म जल गया,तो वहीं इसी थाना क्षेत्र के खुटहा बाजार में भी एक व्यक्ति का रिहायसी मकान पूरी तरह जल गया। जिसमें घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया।सभी पीड़ितों का रो रो कर बुरा हाल है।आज भी यानी शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के चौराहे पर आग लग गई।जिसको ग्रामीण कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा सके।ठूठीबारी,निचलौल,घुघली थाना क्षेत्र में भी आग ने अपना कहर बरपाया।दिन भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ती रहीं,तो ग्रामीण भी मशक्कत करते रहे।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mon.9670089541

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!