न्यूज रिपोर्टर :- प्रदीप खरे
स्थान – शिवपुरी
गुना-शिवपुरी लोकसभा से शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया ..
शिवपुरी। गुना -शिवपुरी लोकसभा से शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले राव यादवेंद्र सिंह यादव का गुना से रोड शो शुरू हुआ, जो शिवपुरी पहुंचा। यहां नामांकन दाखिल करने के बाद शहर में पैदल घूमे। इसमें पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विजय तन्खा सहित कई नेता शामिल हुए। इसके बाद चुनावी सभा हुई।
शिवपुरी में हवाई जहाज की नही रोजगार की आवश्यकता है, कितने प्रतिशत लोग उड़ेंगे: यादवेन्द्र सिंह
चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये श्री यादव ने कहा कि यहा एक परिवार के लोग पिछली तीन पीढ़ी से सांसद बन रहे है फिर भी यहां विकास कार्य नहीं हुआ है। शिवपुरी-गुना-अशोकनगर के युवा पलायन कर रहे है हजारो युवा राजस्थान और गुजरात में जाकर फैक्ट्रियों में काम कर रहे है,शिवपुरी ओर इस संसदीय क्षेत्र में अगर रोजगार के साधन होते तो यह युवा अन्य प्रदेशों में काम नहीं करने जाते है।
यहां हवाई जहाज की आवश्यकता नहीं है बल्कि युवाओं को रोजगार चाहिए। भाजपा प्रत्याशी के विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री योजना की सड़कें तो स्वाभाविक जनसंख्या के मान से निर्माण होती है। फोरलेन एक राष्ट्रीय योजना के तहत डाली हुई सडके है। इस परिवार ने आगे आकर कोई विकास कार्य नहीं कराया है।
मेरी नजर में हर किसान के खेत पर नहर का पानी होना चाहिए था। ग्रामीणो क्षेत्रों में सड़क नहीं है अगर है तो उनमे गढडे है,बिजली के बिलों के कारण किसानों पर मामला दर्ज किया जा रहा है। गुना और अशोकनगर में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है। अस्पताल है तो डॉक्टर नहीं है। अच्छे स्कूल ओर कॉलेज नहीं है