• संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी , उत्तर प्रदेश
• ननिहाल जाने की बोलकर घर से निकला था पंकज।गोली लगने से हुई मौत खेत में पढ़ा मिला शव।
मैनपुरी। थाना कुरावली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह खेत में एक छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पढ़ा मिला मृतक के शव के पास एक तमंचा और उसकी बाइक मिली। युवक की मौत गोली लगने से हुई थी।।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु भेजा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।मामला मैनपुरी जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर का है। ग्राम वासी छत्रपाल का पुत्र पंकज गुरुवार को अपनी बाइक पर सवार होकर अपनी ननिहाल मरहरी थाना बिछमा जाने की बात बोलकर घर से निकला देर रात ननिहाल में पहुंचने की खवर उसके पिता द्वारा ली गई तो ननिहाल में नही पहुंचा की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसकी खोजबीन करनी शुरू की शुक्रवार की सुबह पंकज का शव खेत में पढ़ा मिला उसकी मौत गोली लगने से हुई थी और लाश के पास एक तमंचा पढ़ा मिला जबकि उसकी बाइक कुछ दूर पर पढ़ी मिली पंकज को मृत अवस्था देख परिजनों में कोहराम मच गया।पंकज बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था और पड़ने में होशियार था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा है।