रिपोर्टर * परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज
स्थान * दबरई मुख्यालय फिरोजाबाद
बसपा के नए प्रत्याशी चौधरी बशीर ने नामांकन दाखिल किया
फिरोजाबाद लोकसभा अप्रत्याशित रूप से पुराने प्रत्याशी सोली जैन को हटाकर चुनाव नामांकन के आखरी दिनों में चौधरी बशीर ने अपने सहयोगियों के साथ नामांकन दाखिल किया, नामांकन से पूर्व उन्होंने बताया बहिन मायावती जी ने मुझे मौका दिया है, उन्होंने को फैसला लिया सभी कार्यकर्ताओं और पुराने प्रत्याशी की सलाह से लिया है,चौधरी बशीर ने कहा कि मैं सर्व समाज के लिए काम करूंगा , मुझे सहयोग किया जाए, मेरे कार्य को देखते हुए लोग मुझे 2029 में भी लायेंगे
प्रत्याशी बदलने पर कुछ कार्यकर्ता नाराज ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही है , जो कि झूठ है,हम सब एक है, ।।
रिपोर्टर * ब्यूरो चीफ*परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज