रिपोर्टर इश्तियाक अली तहसील प्रभारी जिला बिजनौर
“पहले मतदान ,फिर जलपान “को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही द्वारा जनमानस को किया जा रहा है जागरूक।
ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी ओपीडी पर्चे पर मुहर लगाकर की “पहिले मतदान ,फिर जलपान “किया जा रहा जनता को जागरूक
बिजनौर -शासन के आदेशों के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा जनपद बिजनौर के अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही द्वारा भी 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को होने वाले मतदान के दृष्टिगत जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा पर आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को ओपीडी के पर्चे पर मोहर लगाकर कि “पहले मतदान ,फिर जलपान “लेकर किया जा रहा है जागरूक ।इसके साथ ही सभी से लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना मत /वोट डालने को किया जा रहा है जागरूक । इसके साथ-साथ ही शासन के आदेशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग और आईएमए चिकित्सको के द्वारा स्योहारा नगर में पांच मॉडल बूथों को भी तैयार किया गया है । इन बूथों पर गेट पर बड़ी होर्डिग के साथ एक-एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है ।इसके साथ ही वहां पर आनेवाले जनमानस को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है ।इस दौरान डॉक्टर स्नेही ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के दिए गए आदेश के क्रम में शहर के सम्मानित और समाजसेवी प्रसिद्ध चिकत्सको /नर्सिंग होम एसोसिएशन के सहयोग जिसमें डॉक्टर मनोज वर्मा जी, डॉक्टर कालरा जी, डॉक्टर रवि सिसौदिया जी, डॉक्टर विशाल सैनी जी और डॉक्टर संजय विश्वकर्मा जी के सहयोग से भी मॉडल मॉडल बूथों को तैयार किया गया है। इन बूथों के नाम है, एमकयू कोलेज दोनो, आरएसपीएम कॉलेज, बिड़ला कालेज और प्राथमिक विद्यालय थाने के सामने स्योहारा है। नर्सिंग होम एसोसिएशन स्योहारा का सहयोग अतुलनीय और सराहनीय है । हम सभी चिकत्सक/हम सब लोग चाहते हैं कि शहर में सत प्रतिशत मतदान हो ।सभी लोग अपने मत का प्रयोग अवश्य करें ।सबसे पहले मतदान करें उसके पास जलपान करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने और अपने परिवार के सभी सदस्यों का वोट मतदान बूथ पर जाकर अवश्य दें और जन-जन तक इस संदेश पहुंचाएं की मतदान सत प्रतिशत होना चाहिए और देशहित में जनहित में अपने मत का प्रयोग सभी लोग अवश्य करें। इस सम्बंध में पिछले सप्ताह ही सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की मीटिंग कर डॉक्टर स्नेही ने सभी को अपने-अपने घर परिवार में भी सभी से वोट डालने की अपील की है । डॉक्टर स्नेही द्वारा अपने सभी निरीक्षणों के दौरान भी हर जगह मतदान करने की सभी से अपील की गई है। इस दौरान फार्मासिस्ट योगेश कुमार ,हरीश कुमार ,प्रदीप रावत ,राजेश कुमार ,डॉक्टर संजय कुमार ,डॉ राकेश सुमित , बीसीपीएम सुधीर कुमार , अमित , फारुख, मनोज शर्मा, बीपीएम प्रमोद कुमार राशि एवं अनम समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।