पूर्वांचल नव निर्माण मंच परिवार का बेटा बना आईएएस
सोनभद्र/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र। पूर्वांचल नव निर्माण मंच (युवा) के जिलाध्यक्ष एवं युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव श्री अभय पटेल एड० ने बताया कि मंच के राष्ट्रीय महासचिव श्री विजयानन्द मिश्रा जी के अनुज श्री अतुल मिश्रा ने यूपीएससी -2023 (आईएएस) में 94वीं रैंक लाकर देश-प्रदेश के साथ ही अपने गृह जनपद भदोही सहित पूरे पूर्वांचल का नाम रोशन किया है। जिस पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संगठन महासचिव प्रयागराज क्षेत्र रालोद श्रीकान्त त्रिपाठी जी ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उनके इस सफलता पर उनके परिवार को भी बहुत-बहुत बधाईयां दी, जिन्होंने अपने बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया। उनकी सफलता के लिए मंच एवं रालोद परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।