धनंजय सिंह के बॉडीगार्ड की गोली मारकर हत्या, चाकुओं से भी गोदा, सुबह ही मायावती ने पत्नी श्रीकला को दिया था टिकट
रिपोर्टर उमाकान्त यादव
जौनपुर जनपद के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह के बॉडी गार्ड की हत्या कर दी है। गोली मारने के बाद उसे चाकुओं से भी गोदा गया है। वारदात की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर और जिला अस्पताल पहुंचे।
धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला भी जिला अस्पताल पहुंची हैं। श्रीकलां को मंगलवार की सुबह बी मायावती ने जौनपुर से बसपा का प्रत्याशी घोषित किया था। धनंजय सिंह फिलहाल जेल में हैं। उन्हें पिछले दिनों रंगदारी और अपहरण के मामले में कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी। बताया जाता है कि सिकरारा के रीठी गांव निवासी 38 वर्षीय अनीस अली हाशमी के बिना धनंजय सिंह कहीं आते जाते नहीं थे। वह साए की तरह धनंजय के साथ ही रहता था। रोज की तरह मंगलवार को भी अनीस अली बाजार आया था। करीब सवा सात बजे वह पैदल ही मोबाइल पर किसी से बात करते हुए घर जा रहा था। घर से करीब 20 मीटर पहले ही घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने उसे ललकारते हुए गोली मार दी। गोली लगते ही अनीस गिर पड़ा।