श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती, जिले से लोकसभा चुनाव के 19 अप्रेल को पहले चरण का मतदान कराने के लिए 16 उपनिरीक्षक व 122 मुख्य अरक्षी तथा अरक्षी की ड्यूटी जनपद मेरठ में लगाई गई
जिला अधिकारी कृतिका शर्मा व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने मंगलवार सुबह रिवर्ज पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखा कर पुलिस दल को मेरठ के लिए रवाना किया l एसपी घनश्याम चौरासिया ने कहां कि पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करनी हैं l पुलिस बल को लेकर जा रहे वाहनों में चिकित्सा किट, पर्याप्तhu मात्रा में पानी व ओआरएस घोल उपलब्ध कराया गया तथा समस्त पुलिस कर्मियों को लंच पैकट प्रदान किया गया l इस मैके पर सीओ चुनाव संदीप वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल गौरो सिंह आदि मौजूद रहे l















Leave a Reply