कैमूर/बिहार
नहाने के दौरान रामगढ़ नदी में डूबने से वृद्ध की मौत।
नहाने के दौरान नदी में डूब कर एक वृद्ध की मौत हो गई। यह घटना कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जाती है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के मटियारी गांव केरामगढ़ नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से रामगढ़ थाना क्षेत्र के मटियारी गांव निवासी स्वर्गीय रामानंद सिंह के 84 वर्षीय पुत्र दुखहरन सिंह की डूब कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोग नदी के तट पर पहुंचे और पानी में डूबे वृद्ध के शव को बाहर निकाला गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। वहीं वृद्ध की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि वृद्ध घर से स्नान करने के लिए दुर्गावती नदी गए हुए थे। जहां स्नान करने के दौरान । गहरे पानी में जाने से डूब कर उनकी मौत हो गई।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें