दिनांक 15-04-2024
ब्यूरो चीफ – दीपक कुमार शुक्लागंज उन्नाव
थाना गंगाघाट उन्नाव कोतवाली का मामला है
उन्नाव। थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बता दे की 10 अप्रैल को थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत शारदा नगर में रवी 24 पुत्र राजेन्द्र उम्र करीब, शिवा 26पुत्र राजेन्द्र नि०गण उपरोक्त को खुद के ऊपर पानी डालने का विरोध करने पर पड़ोस मे ही रहने वाले द्वितीय पक्ष रोहित रावत पुत्र स्व० सरजू व तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीटा गया। जिसमें शिवा उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गया, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गंगाघाट पर मुक़दमा रोहित उपरोक्त व तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अन्य धारा की बढ़ोत्तरी की गई। जिसमे शनिवार को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रोहित 27 पुत्र सरजू निवासी शारदा नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव को शारदा नगर से गिरफ्तार किया गया