रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज
स्थान * कैला देवी मंदिर रामलीला मैदान फिरोजाबाद
* मंगला दर्शन के लिए उमड़ती भक्तो की भीड़
जय माता दी, जय कैला देवी की जय, जय कारो के बीच सुबह तीन बजे से ही भक्तों की भीड़ , महिला,पुरुष , बच्चे मंगला दर्शन के लिए पहुंच जाते है ,
सुबह 4 बजे मंगला दर्शन कर पट खुलते ही भक्ति भाव में भक्त नाचने, गाने और जयकारे लगाने लगते है , दूर दूर से गांव से शहर से दूसरे नगरों से भक्त आते रहते है , मंदिर पूरे सुबह से रात तक मेला लगा रहता है,
जय माता दी
यह मंदिर राजस्थान के करौली मंदिर की तरह ही आस पास के नगरों में लोकप्रिय है, भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए यहां आते है ,।।
रिपोर्टर * ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
जय माता दी
जय जय कैला मैया