हर्षोल्लास के साथ मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती
शिव कुमार/सोनभद्र
म्योरपुर/पड़री–म्योरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री टोला तिनपहरी में डां. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में आए रामविचार गौतम, बहुजन समाजपार्टी दुद्धी विधानसभा प्रभारी , ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राम अवध यादव ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार ग्राम पंचायत पड़री टोला तिनपहरी में डां भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। संचालक सत्यदेव यादव ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से भारतीय समाज में जातिवाद और समानता और अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा किये। उनके द्वारा लिखित भारतीय संविधान भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता सामानता और न्याय का अधिकार दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शारदा प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब की जयंती हम उन महान विचार समाजसेवी और संविधान निर्माता की याद दिलाती है। जिन्होंने अपने जीवन को समाज की न्याय और समानता की दिशा में बदलने में समर्पित किया, इस दौरान कार्यक्रम आयोजक श्री हृदय नारायण ने कहा कि हमें बाबा साहेब की विचारों को याद करने का समय है और उनके संदेश को आज के समय में अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर छोटेलाल, गौतम भारती,राम सजीवन, पवन कुमार, रामपाल, दयाशंकर, संतोष कुमार, पन्नालाल, मनोज कुमार, देवकिशुन यादव, वह भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।