रिपोर्टर प्रफुल पाटिल
पानसेमल (मध्यप्रदेश)
संविधान निर्माता श्री डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक श्रीमान श्याम जी बरडे!
इस भारत की पुण्य भूमि पर इस महान देश के संविधान निर्माता वीर स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती की शुभ अवसर पर आज पानसेमल नगर में जय भीम युवा शक्ति संगठन द्वारा भव्य एवं विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से सभी समाज जन सम्मिलित हुए सर्वप्रथम बाबा साहब की मूर्ति पर सभी वरिष्ठ जनों एवं समाज जनों ने पुष्प हार पहना कर उन्हें नमन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय ऊर्जावान विधायक माननीय श्री श्याम जी बरडे मंडल अध्यक्ष सचिन जी चौहान जनपद पंचायत अध्यक्ष महोदय श्रीमती शीला विनोद जी वासावे पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती निर्मला श्याम जी बरडे पूर्व मंडी अध्यक्ष मनोहर जी पटेल भीम युवा सेना के वरिष्ठ प्रोफेसर सुनील जी बागले विजय बैसाने श्री। संजु जी सावले अजा मोर्चा अध्यक्ष रमेश जी पवार नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र जी भंडारकर साहेब राव जी चौधरी पार्षद विकी सिरसाठ गोलू ठाकुर भावेश सांवले तथा समाजजन एवं माता बहने बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।