मुकेश कुमार
जिला सम्भल
स्थान चंदौसी
14 अप्रैल बाबा साहब जयंती।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंदौसी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जंयती मनाई गई
के उपलक्ष पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में शत शत नमन किया और उनके दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर *बिभाग संयोजक आकाश कुमार ने कहा* की बाबा साहब सिर्फ एक जाति विशेष के नेता नही सर्व समाज के नेता थे, उन्होने सर्व समाज के हित में कार्य किया और उन्होने दुनिया के सबसे बड़े लिखित संविधान की रचना करी।
सभी छात्रों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए की केसे उन्होने विषम परिस्थितियों का सामना करके अपने जीवन को सफल और सार्थक बनाया।
तत्पचात *प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा* की भारतरत्न बाबा साहब का पूरा जीवन प्रेरणादायक है, उनके जीवन से प्रत्येक व्यक्ति को सीखने के लिए बहुत कुछ उपलब्ध हैं।
कोई भी व्यक्ति जो जीवन के संघर्ष से थक गया है, उसे एक बार बाबा साहब को पढ़ना चाहिए उसके जीवन में पुनः एक नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो जायेगा।
इस अवसर पर, राहुल रॉय, विवेक त्रिपाठी, भुवनेश बघेल,विजय चौधरी, गर्वित पाल, जॉनशन गुप्ता, लक्ष्मण यादव,अंकित कुमार, और विशेष पाल उपस्थित रहें।