रिपोर्ट “मनोज कुमार शर्मा” फिरोजाबाद ( उत्तर प्रदेश )
• अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में नारायण सेवा सदन सैलई पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
फिरोजाबाद।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना से ही समाज हित व राष्ट्र हित में कार्य करता आ रहा है साथ ही साथ विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में देश में स्थापित है लगातार ही समाज के कार्यों के प्रति छात्रों की समस्याओं के लिए निरंतर कार्य करता रहता है इसी के निमित्त आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फिरोजाबाद महानगर द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में नारायण सेवा सदन सैलई पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर की महापौर श्रीमती कामिनी राठौर मुख्य वक्ता के रूप में ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष श्री तेजवंत जी विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी साहिब सिंह महानगर अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार मिश्र जी महानगर मंत्री राज पलिया जी मंच पर उपस्थित रहे साथ बाबा साहेब अंबेडकर जी, ज्ञान की देवी माँ शारदे, स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सहमंत्री रजत जैन ने किया श्रीमती कामिनी राठौर ने बताया कि बाबा साहब दलितों के मसीहा थे,और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बाबा साहब ने अपने जीवन के अमूल्य समय देश को दिया साथ ही साथ महिलाओं के अंदर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा को जागृत भी किया प्रांत उपाध्यक्ष श्री तेजवंत जी ने बताया कि बाबा साहेब का जन्म मध्य प्रदेश के मऊ नामक जिले में हुआ था।
वहां उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप आने वाले युग के भीमराव अंबेडकर हैं जो समाज में एक नया बदलाव लाएंगे। महानगर अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार मिश्र जी ने कहा की संविधान के निर्माण करने वाले भीमराव अंबेडकर जी एक ऐसे सूर्य थे जिनकी चमक से भारत आज विकास की ओर बढ़ रहा है प्रदेश सहमंत्री रजत जैन जी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक ऐसी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हमारे भारत भूमि पर जन्मे हैं जिन्होंने देश मे जाति पद को खत्म किया, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुधाकर शर्मा जी ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन में सदैव सबके साथ मिलकर चलने की बात कही है उनके व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए महानगर मंत्री राज पलिया जी बताया कि अंबेडकर जी स्वयं ज्ञान के प्रतीक थे इसी संदर्भ में कार्यक्रम में एसएफएस आयाम के माध्यम से आज बच्चों को ज्ञान के प्रतीक के रूप में पठन पाठन सामग्री वितरित की जिससे आगे आने वाली पीढ़ी भी अंबेडकर जी की तरह बन सके साथ ही सभी आभार व्यक्त किया। जिला सह सयोजक काजल गर्ग, जिला प्रमुख अनिल सागर जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री रामसेवक वैध जी, जिला प्रमुख श्री अनिल सागर जी,जिला सह संयोजिका काजल गर्ग जी महानगर संगठन मंत्री आकाश जी महानगर सह मंत्री शिवानी महानगर एसएफएस संयोजक प्रीति यादव तहसील संयोजक सूरज दिवाकर शिकोहाबाद नगर मंत्री जितेंद्र सिंह शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष संजय उपाध्याय अंकित शाक्य जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।