चीफ रिपोटर रमाकांत झंवर
रिपोटर मनोज मुंधड़ा
जनपद श्री डुंगरगढ
योग समिति के प्रदेश संरक्षक ओम कालवा ने बेरोजगार योग शिक्षकों के रोजगार हेतू समिति से जुड़े योगी भाई बहनों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने प्रदेश के बेरोजगार भाई बहनों के रोजगार हेतू योग समिति से जुड़े सभी योगी भाई बहनों को दिए अति आवश्यक दिशा निर्देश दिए निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर के पत्र क्रमांक 3571 आंगनबाड़ी केंद्रों पर योग सत्र आयोजित किए जाने तय हुए हैं। परंतु उक्त योग सत्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ से करवाए जाने के आदेश दिए गए हैं। जो कि बच्चों एवम् गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ के अलावा कुछ भी नही है। क्या केवल कोई 10 दिन के प्रशिक्षण से योग शिक्षक बन सकता है तो योग में डिग्री धारी योग शिक्षकों का क्या होगा। उनका भविष्य तो अंधकार में लग रहा है। कालवा ने कड़े शब्दों में कहा अगर देश में योग शिक्षकों को सरकारी रोजगार नहीं दे सकते तो क्यों विश्व पटल पर योग का ढिंढोरा पीट रहे हो बंद करो योग में डिग्रियां क्यों लूट पाट मचा रखी है। जिस मानव कल्याण हेतू प्राचीन पद्धति का प्रचार प्रसार होना चाहिए था वो सब मिट्टी में मिला कर रख दिया है। अजमेर आयुर्वेद निर्देशालय के इस आदेश का योग समिति पुरजोर विरोध करती है साथ ही प्रदेश भर से योग समिति के कार्यक्रताओं निर्देशित किया गया है कि ज्ञापन अभियान जल्द शुरू कर अपने स्तर पर तमाम विभागों के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएं। योग समिति के पदाधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा अगर योग शिक्षकों के रोजगार के साथ अगर खिलवाड़ किया गया तो विभाग आंदोलन झेलने के लिए तैयार हो जाएं।