अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर शहीद दमकल कर्मियों को याद कर दी गयी श्रद्धाजंलि
संवाद सूत्र/ रूपापुर
दमकल विभाग के डायरेक्टर जनरल अविनाश चंद व मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरदोई के निर्देश पर सवायजपुर अग्निशमन केंद्र पर तैनात प्रभारी चौहान गौतम द्वारा अपनी टीम के साथ सवायजपुर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों कस्बा ,तहसील चौराहा,गढ़ी मोड़,वृन्दावन तिराहा व रूपापुर चौराहा आदि स्थानों पर दमकल गाड़ी व कर्मचारियों के साथ अग्निकाण्ड की घटनाओं व सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकरी देने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई।
सवायजपुर अग्निशमन प्रभारी चौहान गौतम ने बताया कि मुंबई बंदरगाह पर अग्निकांड में शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में फायर स्टेशन सवायजपुर पर गुरुवार को स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्मृति परेड का भी आयोजन हुआ, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर हुए भीषण अग्निकांड में आग बुझाने में 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे।
उनकी याद में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस एवं उसी दिन से एक सप्ताह तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इसी के तहत अग्निशमन केंद्र पर रविवार को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया
उन्होंने बताया कि आग से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। आग की घटनाआें से बचने के लिए सावधानी रखें और खेत में फसल आदि की सुरक्षा का ध्यान रखें। उसके आस पास आग आदि न जलाएं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास आग की घटनाओं की जानकारी होने पर शीघ्र ही मौके पर पहुंचना रहता है। इस मौके पर पपेन्द्र कुमार, अविनाश कुमार, विजय कुमार,अर्जुन कुमार, व दीपू आदि फायर कर्मी मौजूद रहे।