बैसाखी औऱ खालसा पंथ क़े स्थापना दिवस को समर्पित पंजाब क़े फगवाड़ा में सजाया अलौकिक नगर कीर्तन
रिपोर्टर
तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा /पंजाब
खालसा पंथ क़े स्थापना दिवस और बैसाखी को समर्पित पंजाब क़े कपूरथला ज़िला क़े फगवाड़ा शहर में अलौकिक नगर कीर्तन सजाया गया, यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा शेवी पातशाही चौड़ा खूह से आरंभ होकर गुरुद्वारा श्री सुखचैनआना साहिब संपन्न हुआ, इस नगर कीर्तन में समूह राजनीतिक सामाजिक धार्मिक आगूऊ के इलावा बड़ी संख्या में संगत ने शमूलिअत की,नगर कीर्तन में बैंड पार्टी द्वारा मधुर वाणी और धुन का गुणगान किया गया औऱ गतका पार्टी के निहंग सिंघो अपने-अपने जौहर दिखाएं, इस नगर कीर्तन में शहर क़े ऍम एल ए सरदार बलविंदर सिंह धालीवाल भी अपने साथियों समेत नत मस्तक हुए औऱ संगतो क़ो इस पर्व की वधाई दी, इस पर्व के मध्य नजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम किए गए, नगर कीर्तन के रूट पर अलग-अलग प्रकार के लंगरो का भी इंतजाम किया गया