सत्यार्थ न्यूज़ श्योपुर
कपिल मीणा
जिला संवाददाता
खेतों पर चरने गई गाय के मुंह में फटा बारूद मरणासन्न स्थिति में पहुंचाया गौशाला
श्योपुर- रोज की भांति सुबह खेतों पर चारा चरने गई गाय के मुंह में शिकारियों द्वारा रखा बारूद फटने से जबड़ा फट गया पुलिस को सूचना के बाद मरणासन्न स्थिति में पहुंचाया गौशाला !
घटना श्योपुर तहसील के ग्राम जारेला की है जहां रामस्वरूप बैरागी की गाय प्रतिदिन की भांति खेतों पर चारा चरने गई हुई थी लेकिन चार चरने के दौरान निर्दोष गौ माता जंगली सूअर आदि का शिकार करने के लिए मेढ में शिकारियों द्वारा रखे बारूद के मुंह में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गई जिसको ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात पुलिस सूचना के बाद अस्पताल पहुंचाया एवं अज्ञात शिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई एवं दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है !