बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा
रितिक कुमार न्यूज रिपोर्टर
जिला जालौन
मोबाइल नंबर 9696136462
गोहन(जालौन)
रविवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर जनजागरण समिति गोहन द्वारा आयोजित शोभायात्रा निकाली गई। इसके तहत कासिमपुर स्थित अम्बेडकर पार्क पर समिति के सदस्यो द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया, इसके बाद उनकी शोभा यात्रा क़स्बा में निकाली गई। यात्रा में धार्मिक धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया, और शोभायात्रा में लोग उत्साहित नजर आए।, अम्बेडकर पार्क से प्रारम्भ हुई यात्रा ईंटो तिराहे से जालौन चौराहे होते हुए पूरे कस्बे में भ्रमण कर पुनः अम्बेडकर पार्क पर समाप्त हुई|
झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर से संबंधित झांकियां आकर्षण केंद्र रही। युवाओं द्वारा झांकियां बनाई गई थी, जिनको खूब पसंद किया गया।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
शोभायात्रा में पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा यातायात और क़ानून व्यवस्था को बनाये रखा|इस मौके पर रामप्रसाद त्यागी, जयकरण,बबलू कुशवाहा, छोटेलाल मास्टर, चरन सिंह, छाया टेलर, मोनू पेंटर, मुकेश त्यागी, वीर सिंह, शेर सिंह गौतम, शैलेन्द्र सिंह,राजू गौतम, सोनू कनौजिया,सतेंद्र कनौजिया राजू,हरी सिंह,अंकुश चावला, बंदना, पिंकी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे|