सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में मनाई गई भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की 134वी जयंती-डॉ0 स्नेही।
जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली
बिजनौर /स्योहारा -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा जनपद बिजनोर में आज अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही की अध्यक्षता में समस्त कर्मचारियों के द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी का 134 वा जन्म दिवस मनाया गया।इस दौरान अधीक्षक डॉ0 बी के स्नेही समेत समस्त कर्मचारियों के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ0बी0 के0 स्नेही द्वारा अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि समस्त देशवासियों को बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के जन्मदिवस की हार्दिक बधाई!
आज एक ऐसे शख्सियत का जन्मदिन है जिन्होंने बी0ए0 ,6 विषयों से एम॰ ए॰, तीन बार पीएच॰डी ,एल॰एल॰डी, एम॰एस॰सी॰, डी॰एस॰सी॰,बैरिस्टर एट लॉ, डि॰लीट आदि कुल 32 डिग्रियां प्राप्त की थी। इसके साथ ही वें सफल वकील, प्रोफेसर,राजनीतिज्ञ, विधि वेता, अर्थशास्त्री ,शिक्षाविद् , दार्शनिक,लेखक,पत्रकार,समाज शास्त्री,धर्मशास्त्री,संविधान निर्माता, इतिहासविद् एवं संपादक थे। हिंदी पाली,संस्कृत,अंग्रेजी,फ्रेंच,जर्मन, मराठी,पर्शियन और गुजराती जैसे 9 भाषाओं के जानकार थे।इससे भी खुशी की बात यह है कि आप इन डिग्रियों एवं पदों का उपयोग वे अपने एवं अपने परिवार के विकास के लिए नहीं किया बल्कि वे करोड़ों -करोड़ों पिछड़े,शोषित,वंचित एवं भारत की आधी आबादी महिलाओं के उत्थान के लिए किया,एक बेहतर उन्मुक्त समाज एवं सशक्त देश( राष्ट्र )बनाने के लिए किया। संपूर्ण देशवासियों में प्रज्ञा,शील करुणा एवं मैत्री का भाव पैदा करने के लिए किया। शायद इसीलिए इन्हें सिंबल ऑफ नॉलेज कहा जाता है। ऐसी शख्सियत बोधिसत्व,भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को शत-शत नमन एवं बंदामि करता हूं।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस की आपको तथा आपके पूरे परिवार को हमारे तरफ से पुन: बधाई। डॉक्टर स्नेही ने आगे बताया कि हम भाग्यशाली है कि विश्व के ज्ञान प्रतीक डॉ.भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश की धरती में महू नामक स्थान पर 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। सन 1907 में मुंबई से मैट्रिक पास कर 1912 में स्नातक की परीक्षा पास की फिर मुंबई विश्वविद्यालय से 1915 में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की, जिसमे उनके शोध का विषय था ब्रिटिश भारत मे प्रांतीय वित्त का विकेंद्रीकरण रहा। अंबेडकर जी को भारतीय संविधान का शिल्पकार भी कहा जाता है। जिसके आधार पर आज भारत देश की प्रशासनिक व्यवस्था चल रही है जिसमे सभी प्रकार से सभी वर्गों को समान अवसर दिए गए है। आज विश्व के कई देशों में अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है, यहां तक कि विश्व की सबसे प्रसिद्ध अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मुख्य द्वार में अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है। इस अवसर पर डॉ0 राकेश कुमार ,वीर सिंह, धीरेन्द्र सिंह,योगेश कुमार, हरीश कुमार,प्रदीप रावत,नाज़िम, देवेंद्र कुमार,राजेश कुमार, मनोज कुमार, अनिता , सुमित,अमित ,रासिदा,रामकुमार,सुनील समाजसेवी और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।