मुकेश कुमार
जिला सम्भल
स्थान चंदौसी मतदान वृद्धि हेतु राखी अग्रवाल ने बनाई रंगोली
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत जनपद सम्भल में 7 मई 2024 को मतदान होना है। इसी के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय जनेटा ब्लाॅक बनियाखेड़ा जनपद सम्भल की सहायक अध्यापिका राखी अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों ने अपनी रंगोली एवं चित्रकला बनाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों द्वारा नारेबाजी भी की गई- “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, सभी चुनें सही चुनें, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है।” शिक्षिका राखी अग्रवाल द्वारा बच्चों को यह भी बताया गया कि वह घर जाकर अपने मम्मी-पापा, चाचा- चाची, भैया-भाभी, दादा- दादी, ताऊ- ताई तथा अपने रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को बताएंगे कि वह किसी प्रलोभन में न आकर निष्पक्ष एवं निर्भय होकर अधिक से अधिक संख्या में वोट करें। बच्चों ने आज की इस चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता में बहुत उत्साहित होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रंगोली तथा चित्रकला मैं सहयोग करने वाले बच्चे नजमुलनिशा, अफनान, अयान, शगूफी, रिफा, गुलफिजा, हसीन, फिजा, आयशा, अब्दुल रहमान, शाने आलम, बुशरा, जुबेर आदि-आदि बच्चे रहे। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ में श्रीमती मिथिलेश जाटव एवं मोहम्मद असलम ने भी उपस्थित रहकर सहयोग किया ।